प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 जनवरी को तेलंगाना में रहेंगे। जहां वो रेलवे से जुड़ीं 2,400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।
जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी हैदराबाद और विजयवाड़ा के बीच एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। साथ ही पीएम 700 करोड़ की लागत से बने सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण की आधारशिला रखेंगे।
इसके अलावा पीएम काजीपेट में ‘पीरियॉडिकल ओवरहॉलिंग’ कार्यशाला के निर्माण कार्य की भी शुरुआत करेंगे।