रामनगर मंगलार रोड स्थित कबाड़ी की दुकान में देर रात भीषण आग लग गई. घटना में दुकान में रखी 10 से ज्यादा साइकिलें और चाय का खोखा जलकर राख हो गया है. साथ ही पास में खड़े ट्रक के टायर भी आग की भेंट चढ़ गए हैं. गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. वहीं, सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
पुलिस कर्मी ने दमकल विभाग को दी सूचना: घटना की जानकारी रात्रि गश्त कर रहे पुलिस कर्मी संजय ने फायर स्टेशन और दुकान मालिक मोहम्मद फैजान को दी. सूचना मिलने के बाद फायर स्टेशन की टीम अग्निशमन अधिकारी उमेश परगाई के नेतृत्व में मौके पर पहुंची.घटना में 50000 से ज्यादा का हुआ नुकसान: दुकान मालिक मोहम्मद फैजान ने बताया कि उनका लगभग 50000 से ज्यादा का नुकसान हुआ है. दुकान में 10 से ज्यादा साइकिलें और तखत था, जो जलकर राख हो गया है. साथ ही दुकान से लगता चाय का खोखा समेत पास में खड़े 2 ट्रकों के टायर और कैबिन भी आग की भेंट चढ़ गए हैं. उन्होंने बताया कि गनीमत रही कि दमकल विभाग ने आग पर तुरंत काबू पा लिया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.