देहरादून रोड स्थित पुष्कर मंदिर मार्ग पर बीते रविवार देर रात कुछ असामाजिक तत्वों ने आगजनी की घटना का अंजाम दिया। इस घटना से सड़क किनारे खड़ी कार का बोनट, विक्रम वाहन का तिरपाल और तरुण हौजरी की दुकान का शटर जल गया है। सोमवार सुबह दुकान स्वामी ने इसकी मौखिक सूचना कोतवाली पुलिस को दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि दुकान स्वामी की ओर से उन्हें इसकी मौखिक सूचना दी गई है। कोतवाली पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर घटना की छानबीन में जुटी हुई है।