Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 21 May 2022 3:00 pm IST

मनोरंजन

आमिर और करीना कपूर-स्टारर लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर IPL 2022 के फिनाले में होगा रिलीज, जानिए डीटेल्स...


आमिर खान की पॉपुलर फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' इस साल 11 अगस्त को बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। फैंस लाल सिंह चड्ढा के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और फैंस की उत्सुकता को खत्म करने के लिए ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने आखिरकार ट्रेलर की रिलीज डेट बता दी है। लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर 29 मई, 2022 को IPL के फाइनल मैच पर रिलीज किया जाएगा।

माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर तरण ने फैंस को ट्रेलर लॉन्च की तारीख की जानकारी दी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के निर्माताओं ने IPL मैच के आखिरी में लाल सिंह चड्ढा के ट्रेलर के साथ फैंस को आश्चर्यचकित करने का फैसला किया है। जानकारी के अनुसार ट्रेलर 29 मई को होने वाले फिनाले मैच की दूसरी इनिंग्स के दौरान स्टार स्पोर्ट्स पर टेलीविजन पर लाइव स्ट्रीम होगा जो विज्ञापन और मार्केटिंग की दुनिया में एक क्रांति और नया बेंचमार्क पैदा करेगा। यह पहली बार है जब कोई फिल्म विश्व टेलीविजन मंच और खेल जगत पर एक भव्य ट्रेलर लॉन्च होने जा रही है