Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 15 Jun 2023 5:10 pm IST


हल्द्वानी वॉरियर्स ने जीता वॉलीबॉल का उद्घाटन मैच


कपकोट/बागेश्वर। शामा जिला पंचायत क्षेत्र के लीती गांव में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज हो गया है। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला हल्द्वानी वॉरियर्स और रॉयल चैलेंजर लीती के बीच खेला गया। शानदार खेल दिखाते हुए हल्द्वानी की टीम 3-0 से जीती।खेल को हां, नशे को ना की थीम पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 12 टीमें शिरकत कर रहीं हैं। आयोजक समाजसेवी भूपेंद्र कोरंगा ने बताया कि क्षेत्र में खेलकूद, पर्यटन को बढ़ाने के लिए युवाओं की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है। प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने और अपनी शारीरिक फिटनेस पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण इलाकों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, सिर्फ उन्हें संसाधन और मंच उपलब्ध कराने की जरूरत है। प्रतियोगिता का समापन 16 जून को होगा। विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इस मौके पर प्रतियोगिता के संयोजक डिगर सिंह कोरंगा, योगेश कोरंगा, दीपक कोरंगा, नीरज कोरंगा, चारु कोरंगा, आनंद कोरंगा, हरीश कोरंगा आदि मौजूद रहे।