जाने माने निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन-1’ ने दुनियाभर में ‘बॉक्स ऑफिस’ पर 300 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है. निर्माताओं ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इस फिल्म में चियान विक्रम, जयम रवि, कार्थी, तृषा कृष्णन, ऐश्वर्या राय बच्चन मुख्य भूमिका में हैं.‘पोन्नियिन सेल्वन-1’ की कहानी, इसी नाम के एक तमिल उपन्यास पर आधारित है, जिसे कल्कि कृष्णमूर्ति ने 1955 में लिखा था.