Read in App


• Mon, 15 Mar 2021 8:30 am IST


कमिश्नरी के विरोध में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी आप


अल्मोड़ा। कुमाऊं मंडल से हटाकर अल्मोड़ा को गैरसैंण कमिश्नरी से जोड़ने के फैसले से नाराज आम आदमी पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है। रविवार को चौघानपाटा में प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। आप ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मांग पूरी नहीं होने तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रखने का निर्णय लिया। धरने पर बैठे आप के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने तीसरी कमिश्नरी घोषित कर अल्मोड़ा को उसमें समायोजित करने का जनविरोधी फैसला लिया है। भाजपा सरकार ने इस तरह का निर्णय लेते हुए जनता के साथ विश्वासघात किया है। सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा कुमाऊं का मस्तक रही है और सरकार इसे कुमाऊं से पृथक करने का काम कर रही है। जिसका स्थानीय नागरिकों के साथ आम आदमी पार्टी भी लगातार विरोध कर रही है।