हरिद्वार : लक्सर के सोलानी नदी में भैंसा बुग्गी में रेत लेने गया एक युवक डूब गया. बताया जा रहा है कि लंढौरा क्षेत्र का एक युवक भैंसा बुग्गी में रणपुरा गांव के पास सोलानी नदी में रेत लेने गया था. तभी बुग्गी नदी में पलट गई और बोगी पर बैठा युवक पानी में डूबकर लापता हो गया. युवक के डूबने के सूचना पर मौके पर आस पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. अब नदी में लापता युवक की तलाश की जा रही है.