Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 27 Jun 2023 10:32 am IST


वाह रे सुविधाएं ! डंडी के सहारे अस्पताल पहुंच रहे मरीज


रुद्रप्रयाग: एक ओर पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, वहीं अगस्त्यमुनि ब्लॉक के दूरस्थ ग्राम औरिंग आज भी मोटर मार्ग होने के बाद भी परेशानियों से जूझ रहा है. आलम यह है कि सड़क कटिंग के बाद स्थिति ऐसी बनी है कि इस पर वाहन चलाना तो दूर, पैदल चलना तक मुश्किल है. जिस कारण बीमार मरीजों को स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाने के लिए पालकी और डंडी का सहारा लेना पड़ता है.ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है, जब औरिंग गांव के लकवे से पीड़ित पुष्कर सिंह को आवश्यकता पड़ने पर डंडी कंडी पर सुरसाल तक 3 किमी लाना पड़ा. यहां से उन्हें वाहन के जरिये श्रीनगर ले जाया गया. दरअसल, पुष्कर सिंह लकवे से पाीड़ित हैं. उन्हें 10 से 15 दिनों में पेशाब की थैली बदलने श्रीनगर जाना पड़ता है. सोमवार को अचानक उन्हें श्रीनगर जाने की आवश्यकता पड़ी. मगर सड़क मार्ग बन्द होने के कारण उन्हें डंडी पर 3 किमी पैदल लाना पड़ा. वैसे तो कई ग्राम पलायन के कारण खाली पड़े हैं, मगर आजकल गर्मियों की छुट्टियां होने से गावों में प्रवासी घरों की ओर आये हैं.