आज बैसाखी के पर्व पर भगवान मद्महेश्वर और तुंगनाथ मंदिर के कपाट खुलने और चल विग्रह उत्सव डोलियों के हिमालय की ओर प्रस्थान होने की तिथि घोषित कर दी गई है. 26 अप्रैल को मिथुन लग्न में तृतीय केदार तुंगनाथ धाम के कपाट तो 22 मई को द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर मंदिर के कपाट खोले जाएंगे. भगवान तुंगनाथ के कपाट खुलने की घोषणा शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ में की गई. जबकि, ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में मद्महेश्वर के कपाट खुलने की तिथि निकाली गई