हरियाणा के बॉक्सर अंकित उर्फ अनिकेत को द्वारका
पुलिस ने झपटमारी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके एक नाबालिग साथी
समेत दो बदमाशों को पकड़ा है।
दरअसल, अंकित ने साल 2020 में चंडीगढ़ में आयोजित
राष्ट्रीय स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था। इसके अलावा वह
हरियाणा में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक जीत चुके हैं। एक तरफ जहां
पुलिस इनकी गिरफ्तारी से 2 मामले सुलझाने का दावा कर रही है। तो वहीं दूसरी तरफ अंकित
ने पूछताछ में बताया कि, कई वारदात को अंजाम दे चुके हैं।
जानकारी के मुताबिक, एक अगस्त को बाबा हरिदास इलाके
में एक युवती से झपटमारी की जानकारी पुलिस को मिली थी। पुलिस ने पीड़िता से पूछताछ
कर मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी कैमरे की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि,
रिक्शा से जा रही युवती से बाइक सवार 3 बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि, युवती से
झपटमारी करने वाले बदमाश बाइक से इलाके में घूम रहे हैं। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर
तीनों बदमाशों को पकड़ लिया। इनके पास से पुलिस ने युवती का मोबाइल और एक बाइक
बरामद किया। पूछताछ में पता चला कि, अंकित बॉक्सर रह चुका है। वह लाडपुर झज्जर
हरियाणा का रहने वाला है। दूसरा बदमाश शिवम सीआरपीएफ कैंप झरौदा कलां का निवासी है।
जबकि तीसरा बदमाश नाबालिग है।