Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 25 Jun 2022 5:29 pm IST


भेटियारा गांव में डीएम ने सुनीं जनसमस्याएं


उत्तरकाशी:  सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत डीएम अभिषेक रूहेला विकासखंड डुंडा के गाजणा में दूरस्थ गांव भेटियारा पहुंचे। उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ चौपाल लगाकर ग्रामीणों की शिकायतों और सुना और मौके पर निस्तारण किया।शनिवार को भेटियारा में डीएम के समक्ष ग्रामीणों ने गांव की अनेक समस्याएं रखीं। भेटियारा प्रधान ने कहा कि गांव में जंगली जानवरों का आतंक है। कहा कि दिखोली-भेटियारा सड़क मार्ग निर्माण का मलबा कार्यदायी संस्था की ओर से गदेरे में डाला रहा है, जिस कारण ग्रामीणों के खेत एवं पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हुए हैं। ग्रामीणों ने गांव में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए बैंकर्स से स्वरोजगार की लंबित फाइलों का निस्तारण कर ऋण मुहैया कराने की मांग की। इसके अलावा उत्तरकाशी से धौंतरी तिलवाड़ा सड़क मार्ग आलवेदर प्रोजेक्ट में रखने और मनरेगा में 100 दिन का रोजगार न मिलने और जॉब कार्ड न बनने की शिकायत की।