डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा, 5 साल के बाद वापसी करने जा रहा है। जब से फैंस को इस शो के बारे में पता चला है वह काफी एक्साइटेड हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो झलक दिखला जा सितंबर के महीने से शुरू होने जा रहा है और इसका पहला एपिसोड 2 सितंबर को ऑन एयर होगा। शो के शुरू होने को लेकर पहले कंफ्यूजन हो रहा था। अब शो के ऑन एयर होने की रिलीज डेट सामने आ गई है।
सीजन 10 को करण जौहर और माधुरी दीक्षित के साथ नोरा फतेही जज करने वाली हैं। अभी तक कंफर्म कंटेस्टेंट की लिस्ट सामने नहीं आई है। रिपोर्ट्स की माने तो झलक दिखला जा 10 में निया शर्मा, पारस कलनावत, निक्की तंबोली और हिना खान डांस करते नजर आने वाले हैं।