प्रा विद्यालय अयारतोली में प्रधानाध्यापक निरंजना वर्मा के नेतृत्व में पौधा मेरे नाम का कार्यक्रम शुरू हुआ। इस दौरान बंजर भूमि पर पौधरोपण किया गया। साथ ही रोपित पौधे के संरक्षण का संकल्प लिया गया। मुख्य अतिथि शकुंतला थापा ने सभी से पौधारोपण की विनती की है। कार्यक्रम के तहत हर गांव के व्यक्ति को एक छायादार, फलदार तथा औषधियुक्त पौधा वितरित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एसएमसी अध्यक्ष नीतू चंदोला, नंदन थापा, विश्वबर खुल्बे, देवकी देवी, खीमा देवी, राजन जोशी, हेमा, प्रेमा, अंजू, रेखा, पूरन चंद्र आदि लगे रहे।