उत्तरकाशी-बहुजन समाज पार्टी ने सोमवार को पार्टी के संस्थापक कांशीराम का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया। ग्राम पंचायत मातली आंबेडकर भवन में आयोजित कार्यक्रम पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कांशीराम के चित्र पर माल्यार्पण किया। वक्ताओं ने उन्हें सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों के हक की लड़ाई लड़ने वाला जन नायक बताया। इस मौके पर पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष चंद्र लाल विश्वकर्मा, विधान सभा प्रभारी बुद्धि लाल, जिला महासचिव भगीरथ शाह, नगर अध्यक्ष शरद, उपाध्यक्ष सरोज, कुंती रानी, विधान सभा सचिव रुकमणि, सोनिका, बलमा, सोना, कमला, विजय, सरस्वती, गजेंद्री, सरोजनी, मंगलदास, दिनेश लाल आदि मौजूद रहे।