रुद्रप्रयाग: जखोली ब्लॉक के बांगर क्षेत्र में वासुदेव मंदिर परिसर में दो दिवसीय सांस्कृतिक पर्यटन मेले का समापन हो गया। इस मौके पर रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने मंदिर परिसर में 23 लाख की लागत से विधायक निधि से निर्मित योजनाओं का लोकार्पण किया। मेले के अंतिम दिन लोक गायिका हेमा नेगी करासी ने शानदार प्रस्तुतियां दी। विधायक निधि से निर्मित योजनाओं में धार्मिक एवं सांस्कृतिक कला मंच निर्माण लागत 8 लाख तथा 2 कमरों का निर्माण सहित अन्य सौन्दर्यीकरण कार्य लागत 15 लाख की योजनाओं का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर उन्होंने पिछले साढ़े चार साल शिक्षा, सड़क, संचार सहित अन्य क्षेत्रों में किये गए विकास कार्यों का ब्यौरा जनता के सामने रखा।