हरिद्वार टैक्स बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में पंकजमणि शर्मा अध्यक्ष, अभय त्रिपाठी उपाध्यक्ष, विकास कालरा सचिव, गौरव बब्बर उपसचिव व प्रशांत धीमान कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए। चुनाव अधिकारी राजेंद्र अग्रवाल एवं मुकेश शर्मा की देखरेख में चंद्राचार्य चौक स्थित होटल में चुनाव संपन्न कराए गए।
चुनाव में 102 में से 99 मतदाताओं ने वोट डाले। चुनाव में अध्यक्ष निर्वाचित हुए पंकजमणि शर्मा को 55, उपाध्यक्ष अभय त्रिपाठी को 66, सचिव विकास कालरा को 62, उपसचिव गौरव बब्बर को 53 और कोषाध्यक्ष चुने गए प्रशांत धीमान को 50 मत प्राप्त हुए। चुनाव संपन्न होने पर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष तरुण राज सहित सभी टैक्स अधिवक्ताओं ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया। इस अवसर पर सचिन चैहान, ललित सचदेवा, राघव गुप्ता, नवप्रीत अरोड़ा, संजय अरोड़ा, संदीप चैहान, शिवम मेहता, जितेंद्र हंस, विपिन कुमार, शैलेंद्र कुमार, राजेंद्र कुमार, अनिल शर्मा, बालेश, विवेक, सुनील कुमार, अनिल वर्मा आदि मौजूद रहे।