अगर आपके बाल बहुत झड़ते हैं, तो आप घर पर बना सकते हैं नेचुरल हेयर ऑयल। इस तेल को लगाकर आप पा सकते हैं काले घने और मजबूत बाल। आजकल ज्यादातर लोग बालों के झड़ने से परेशान हैं। बालों के गिरने की समस्या आम होती जा रही है। बाल गिरना आपकी पूरी पर्सनालिटी लुक को खराब कर देता है। बेहतर है कि आप बालों की प्रॉपर देखभाल करें। कई बार स्कैल्प गंदे रहने, बालों में तेल ना लगाने, शैम्पू ना करने, अनहेल्दी खाना खाने, शरीर में पोषक तत्वों की कमी से भी बाल झड़ने लगते हैं।
घर पर बनाएं तेल
बालों के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल खूब किया जाता है। एक्सपर्ट्स भी एलोवेरा जेल बालों में लगाने की सलाह देते हैं। इससे बालों का झड़ना कम हो सकता है। एलोवेरा जेल में अमीनो एसिड मौजूद होते हैं जो बालों को पोषण देते हैं। एलोवेरा जेल से हेयर ऑयल बनाने के लिए आपको चाहिए एलोवेरा जेल और नारियल तेल। इन दोनों की थोड़ी मात्रा में किसी कटोरे में डालकर गर्म करें। जब एलोवेरा जेल नारियल तेल में घुल जाए तो आंच से उतार लें। अब इसमें रोजमेरी एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें डालकर मिलाएं और सप्ताह में दो से तीन बार इससे बालों की मालिश करें। आपके बालों में कुछ ही हफ्तों में असर जरूर देखने को मिलेगा