आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश उपाध्यक्ष व एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष के बीच मारपीट प्रकरण की जांच तेज कर दी गई है। इस बीच हमले में घायल एनएसयूआइ नेता की आख की जांच में यदि गंभीर चोट या क्षति का पता चला तो आरोपित आम आदमी पार्टी के दोनों नेताओं पर कानूनी शिकंजा कस सकता है। पुलिस के मुताबिक इस स्थिति में आप नेताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमे में धाराएं बढ़ा दी जाएंगी। हालांकि बयान दर्ज कराने के लिए दोनों पक्ष कोतवाली नहीं पहुंचे।