हरिद्वार :पथरी क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों पर पूर्ण विराम लगा हुआ है। ग्रामीण विकास कार्यों को कराने के लिये ग्राम पंचायतों के चक्कर काटने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत में सड़क, नालियां, हैंडपंप, पुलिया आदि के कार्य होने है जो अधूरे पड़े हैं। ग्राम पंचायत धनपुरा, फेरुपुर, चंदपुर, कटारपुर, रानीमाजरा, पदार्था, शाहपुर, बादशाहपुर, धारिवाला, पथरी, एक्कड़ कलां सहित अन्य कई ग्राम पंचायतों में प्रधान पद मुक्त होने के बाद से विकास कार्ये ठप पड़े हैं। ग्रामीण सलीम अहमद, दिलशाद, सुनील कुमार, राशिद अली, रहमान, मुनेश, नितिन, बबलू, दीपक, पुरषोत्तम, कमलेश, राजा, रोहन का कहना है कि पंचायतों के चुनाव में देरी होने से गांव के विकास कार्यो पर सबसे बड़ा असर पड़ा है। पंचायत में चल रहे सड़क, नालियां, हैंडपंप, पुलिया सहित अन्य कार्य अधर में लटके हैं। अधर में लटके कार्यों को ग्राम सचिव द्वारा भी पूरा नहीं किया गया। ग्राम पंचायत सचिव सचिन चौहान ने बताया आने वाले महीनों में पंचायत के चुनाव होने हैं, उसके बाद ही पंचायतों में विकास कार्य शुरू होंगे।