उत्तराखंड में जगह-जगह गुलदार का आक्रामक हो रहा है। जो की अब पिथौरागढ़ के देवलथल इलाके में देखने को मिला इन दिनों गुलदार का खौफ लोगों में बरकरार है। गुलदार के हमलों में अब तक तीन महिलाओं की मौत हो चुकी है।
गुस्से में आये लोगों ने गुलदार को मारने की मांग भी की और सड़कों पर उतर आया है। उनका कहना है कि उनके बीच डर का माहौल है क्योंकि गुलदार अक्सर इलाके में नजर आता है।
3 दिन पहले ही गुलदार ने एक महिला को अपना निवाला बनाया। 3 दिन पहले ही हराली गांव की सीमा देवी को गुलदार ने अपना शिकार बना लिया। सीमा देवी के पति पिछले दस साल से लापता हैं।