Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 16 Nov 2021 10:51 am IST


लोनिवि संविदा अभियंताओं ने किया कार्य बहिष्कार


गोपेश्वर: लोक निर्माण विभाग में संविदा पर तैनात कनिष्ठ अभियंताओं ने वेतन भुगतान सहित विभिन्न मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार किया। कनिष्ठ अभियंताओं ने कहा कि मांगें न माने जाने पर आंदोलन तेज किया जाएगा। लोक निर्माण संविदा कनिष्ठ अभियंता संघ के अध्यक्ष अशोक मैखुरी के नेतृत्व में कनिष्ठ अभियंताओं ने मुख्मयंत्री व लोनिवि के अधिकारियों को ज्ञापन भेजा है। कनिष्ठ अभियंताओं का कहना है कि छह माह से उन्हें वेतन का भुगतान नहीं किया गया है, जिससे उनके सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है। इसके अलावा भी कनिष्ठ अभियंताओं की कई अन्य मांगें हैं, जो शासन व विभागीय स्तर पर लंबे समय से लंबित चल रही हैं। बताया कि अपनी मांगों को लेकर कनिष्ठ अभियंताओं ने तीसरे दिन भी कार्य बहिष्कार व हड़ताल जारी रखी। बताया कि 16 से 18 नवंबर तक गढ़वाल व कुमाऊं मंडलों के सभी संविदा कनिष्ठ अभियंता अंशकालिक हड़ताल पर रहेंगे। यदि तब भी मांग न मानी गई तो आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा। कंगना रनौत पर हो देशद्रोह का मुकदमा