इनर व्हील क्लब की ओर से कोविड-19 से बचाव और इसका बच्चों पर प्रभाव को लेकर ऑनलाइन जागरूकता सेशन आयोजित किया गया। डॉक्टर अनु लूथरा ने कोविड-19 की दूसरी लहर में बच्चों पर पड़ने वाले प्रभाव की जानकारियां अभिभावकों से साझा कीं।
क्लब अध्यक्ष विनीता गोनियाल ने सेशन की अध्यक्षता की। बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनु लूथरा ने बताया कि कोरोना से पूरा देश जूझ रहा है। 17 प्रतिशत बच्चे इससे प्रभावित हैं। दो प्रतिशत बच्चों को अस्पताल में भर्ती कर इलाज की जरूरत पड़ रही है। महामारी से बच्चों को बचाने का एकमात्र उपाय सावधानी है। बच्चों को इन्फेक्शन से बचाना है।
डॉ. अनु ने कहा कि माता-पिता या घर के कोई सदस्य कोरोना संक्रमित हो जाएं तो बच्चों से दूरी बनाकर रखें। डबल मास्क और दो गज की दूरी का पालन करें। बार-बार हाथों को साफ और सैनेटाइज करें। अगर कोई ब्रेस्ट फीडिंग मां कोरोना संक्रमित हो तो बच्चे को स्तनपान कराने से बचें। बच्चे को अन्य माध्यम से दूध दिया जाए।