Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 1 Dec 2022 4:00 pm IST

राजनीति

गुजरात : चिकित्सा, तकनीक और कानून के क्षेत्र में क्षेत्रीय भाषा का प्रयोग होगा लाभदायक, राज्य करें पहल- शाह


अहमदाबाद में गृह मंत्री अमित शाह ने चिकित्सा, तकनीक और कानून के क्षेत्र में हिंदी या क्षेत्रीय भाषाओं में शिक्षा को बढ़ावा देने की पहल करने की हिदायत दी। 

शाह ने कहा कि, इससे देश गैर-अंग्रेजी भाषी छात्रों की प्रतिभा का इस्तेमाल कर सकेगा। हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं में शिक्षा की महत्ता पर जोर देते हुए शाह ने कहा कि, अगर छात्रों को उनकी मातृ भाषा में पढ़ाया जाए तो उनमें आसानी से मौलिक चिंतन की प्रक्रिया विकसित हो सकती है, और इससे अनुसंधान और नवोन्मेष को बढ़ावा मिलेगा। 

एक इंटरव्यू के दौरान शाह ने कहा कि, मातृ भाषा में शिक्षा ग्रहण करने से उच्च शिक्षा में देश की प्रतिभा को बढ़ावा मिलेगा। आज हम देश की केवल पांच प्रतिशत प्रतिभा का इस्तेमाल कर पाते हैं, लेकिन इस पहल के साथ हम देश की 100 फीसदी प्रतिभा का इस्तेमाल कर पाएंगे।