Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 7 Oct 2022 1:21 pm IST


बद्रीनाथ जा रही कार का हुआ एक्सीडेंट..... पुलिस ने किया घायलों को रेस्क्यू


श्रीनगर नेशनल हाईवे-58  पर उफलड्डा के पास एक निजी कार का टायर अचानक फटने से वाहन अनियंत्रित होकर सामने से आ रही मैक्स पर जा टकराया. जिससे दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. साथ में वाहन में सवार लोग भी चोटिल हो गए.घटना की सूचना मिलते ही श्रीनगर कोतवाली  से चीता पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकालकर, उन्हें घटना स्थल पर ही प्राथमिक उपचार देकर दूसरे वाहन से उनके गंतव्य की ओर भेजा.खबर है कि कार सवार सभी लोग बद्रीनाथ जा रहे थे।