DevBhoomi Insider Desk • Thu, 28 Oct 2021 2:07 pm IST
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे बदरीनाथ धाम
उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होंने हैं. इसलिए इन दिनों नेताओं में मंदिर दर्शन की होड़ लगी हुई है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और बीजेपी नेता रामकदम आज सुबह भगवान बदरीविशाल के दर्शन करने पहुंचे और बदरीविशाल की पूजा अर्चना की. आज ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी बदरीनाथ धाम पहुंचे. उधर आप के मुख्यमंत्री पद के दावेदार कर्नल अजय कोठियाल गंगोत्री दर्शन को पहुंचे थे. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत 26 अक्टूबर को केदारनाथ के दर्शन को पहुंचे थे.