Read in App


• Tue, 9 Mar 2021 7:14 am IST


बदरीनाथ में सात और औली में चार इंच ताजी बर्फ जमी


दो दिनों तक बदरीनाथ धाम सहित अन्य ऊंची चोटियों पर जमकर बर्फबारी हुई है, जिससे ठंड फिर से बढ़ गई है। केदारनाथ में हल्की बर्फबारी हुई और चमोली जिले में रविवार रात को ही मौसम बदलने के साथ तेज हवा चली और बारिश के साथ बर्फबारी होने लगी ।


सोमवार सुबह करीब दस बजे तक बारिश और बर्फबारी होती रही, जिससे बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, औली, चिनाप वैली, कुवारी पास, गोरसो, जोशीमठ की चोटी स्लीपिंग लेडी सहित अन्य ऊंचाई वाले इलाके बर्फ से ढक गए। बदरीनाथ में सात इंच और औली में चार इंच ताजी बर्फ जमी। जबकि हेमकुंड साहिब में करीब एक फीट बर्फ जमी है।