Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 28 Jul 2021 7:09 pm IST


कांग्रेस की सरकार बनी तो देवस्थानम बोर्ड लिया जाएगा वापस- गणेश गोदियाल



उत्तराखंड कांग्रेस ने आज राजधानी में प्रेसकॉन्फ्रेंस की। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल,प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव,पूर्व पीसीसी अध्यक्ष किशोर उपाध्याय समेत पार्टी के कई शीर्ष नेता उपस्थित रहे। गणेश गोदियाल ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य सरकार को सत्ता का घमंड हो गया है,साथ ही सरकार बिना जनता की मांग के नए नए-नए कानून बना रही है। उन्होने देवस्थानम बोर्ड का हवाला देते हुए कहा कि देवस्थानम बोर्ड से पंडा,पुरोहित,हक-हकुकधारी सब नाराज है। यदि कांग्रेस की सरकार बनी तो कांग्रेस देवस्थानम बोर्ड को समाप्त करेगी। वहीं कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने बताया कि 3 और 4 अगस्त को कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक होगी।