Read in App


• Tue, 15 Jun 2021 9:41 pm IST


भारत बायोटेक - लंबे समय तक नहीं उठा सकते 150 रुपये प्रति खुराक का खर्च


भारत बायोटेक ने मंगलवार को कहा कि 150 रुपये प्रति खुराक की दर से केंद्र सरकार को कोविड-19 रोधी कोवाक्सिन टीके आपूर्ति करने का खर्च वह लंबे समय तक नहीं उठा सकती है। कंपनी ने कहा कि केंद्र सरकार के आपूर्ति शुल्क की वजह से भी निजी क्षेत्र में कीमत के ढांचे में बदलाव हो रहा है, इसमें वृद्धि हो रही है। भारत में निजी क्षेत्र के लिए उपलब्ध अन्य कोविड रोधी टीकों की तुलना में कोवाक्सिन के लिए अधिक दर को उचित बताते हुए भारत बायोटेक ने कहा कि कम मात्रा में खरीद, वितरण में आने वाली अधिक लागत और खुदरा मुनाफे आदि इसके कई सारे बुनियादी कारोबारी कारण हैं।