टिहरी-नरेन्द्रनगर के पूर्व विधायक ने दोगी पट्टी के कंटेनमेंट जोन बने बांसकाटल गांव में जाकर कोरोना पॉजिटीव लोगों को इम्यूनिटी बूस्टर किटें दी। बांसकटल गांव में कुछ दिन पूर्व 19 ग्रामीणों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटीव आने के बाद प्रशासन ने गांव को कंटेनमेंट जोन बनाया दिया था। पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत जूस,बिस्कुट आदि की बनी किटें ग्राम प्रधान मोर सिंह पुंडीर को सौंपी। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की वह कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन करें तथा अपने घरों पर ही रहे, जिससे अन्य लोग संक्रमित होने से बचे। कहा संक्रमित व्यक्ति डॉक्टरों द्वारा दी गई दवाइयों को नियमित ले। मौके पर योगेश राणा, सबल सिंह पंवार, विक्रम चौहान, बिजेंद्र राणा, राजेंद्र गुसाईं, हिमाँशु रयाल, जगमोहन कैंतुरा, कुलवीर कैंतुरा, राजेंद्र सिंह, भरत सिंह मौजूद थे।