Read in App


• Thu, 23 Jan 2025 5:02 pm IST


प्रधानाध्यापक भट्ट हैंडबाल प्रतियोगिता के टेक्निकल ऑफिशियल नियुक्त


द्वाराहाट (अल्मोड़ा)। ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय ईड़ा (जालली) के प्रधानाध्यापक भुवन चंद्र भट्ट को उत्तराखंड में होने वाली नेशनल गेम्स हैंडबाल प्रतियोगिता के लिए टेक्निकल ऑफिशियल नियुक्त किया है। उनकी यह नियुक्ति फेडरेशन आफ इंडिया के सेक्रेटरी जनरल डॉ. प्रीत पाल सिंह सलूजा ने की है। बता दें कि 25 जनवरी से 31 जनवरी तक ऋषिकेश में 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत हैंडबाल प्रतियोगिता होने जा रही है। इसी के लिए भट्ट को यह दायित्व दिया गया है। भुवन चंद्र भट्ट उत्तराखंड प्रारंभिक शिक्षा के पहले शिक्षक हैं जिन्हें इस खेल का टैक्निकल ऑफिशियल बनाया है। द्वाराहाट के विजयपुर (धनखलगांव) निवासी भुवन चंद्र भट्ट कई बार राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कोच के रूप में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इस बार उन्हें बड़ा दायित्व मिला है।भट्ट की इस उपलब्धि पर उत्तराखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, द्वाराहाट समेत शिक्षक संगठनों एवं खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है।