Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 10 Aug 2022 6:05 pm IST


रक्षाबंधन पर अपना रही हैं ट्रेडिशनल लुक ? स्टाइलिश हेयरस्टाइल के टिप्स करें यूज


रक्षाबंधन के मौके पर हर बहन सुंदर दिखना चाहती है। त्योहार पर बहन नए और सुंदर कपड़े पहनकर तैयार होती हैं। मैचिंग और ट्रेंडी ज्वेलरी कैरी करती हैं। इसके अलावा सुंदर दिखने के लिए मेकअप करके तैयार होती हैं। लेकिन परफेक्ट लुक के लिए स्टाइलिश आउटफिट, ज्वेलरी और मेकअप के साथ ही ट्रेंडी हेयर स्टाइल भी जरूरी है। लड़कियां इस रक्षाबंधन पर अगर ट्रेडिशनल लुक अपना रही हैं, तो कुछ आसान और जल्दी बनने वाले हेयरस्टाइल को अपना सकती हैं। ये रही आसानी से बनने वाली स्टाइलिश हेयरस्टाइल के टिप्स... 


लो मेसी बन- मेसी बन ट्रेंड में है। रक्षाबंधन के मौके पर बहन अगर ट्रेडिशनल कपड़े पहन रही हैं तो मेसी बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं। इससे बनाना आसान होता है और ये जल्दी भी बन सकते हैं। अगर आपके बालों की लंबाई कंधें तक है तो लो मेसी बन बनाना बेहतर रहेगा। बन के साथ डिजायनर हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इसमें हेयर रोलर्स की मदद से बालों को वेवी लुक देते हुए मेसी बन बना लें।

फिश टेल हेयर स्टाइल- सूट पहन रही हों या साड़ी, फिश टेल हेयर स्टाइल को अपना सकती हैं। इस हेयर स्टाइल में आप अधिक खूबसूरत लगेंगी। फिश टेल हेयर स्टाइल बनाने में महज पांच मिनट का समय लगेगा। इसके लिए बालों को दो भागों में बांट कर दोनों साइड के थोड़े बाल लेकर पतली चोटी बना लें। बालों को पीछे की ओर ले जाएं। आप चाहें पारंपरिक परिधान हों या वेस्टर्न आउटफिट दोनों पर ही इस तरह की हेयर स्टाइल को बना सकते हैं। 

हाफ टाई हेयर स्टाइल - साड़ी से लेकर सूट तक किसी भी आउटफिट के साथ हाफ टाई हेयर स्टाइल बना सकती हैं। इसे बनाने के लिए कुछ बाल टाई करते हुए बाकि के बाल पीछे से खुले छोड़े दिए जाते हैं। सबसे आप आपको बालों को सॉफ्ट कर्ल कर लीजिए। फिर आगे से सेंटर पार्टीशन करते हुए दोनों तरह के बालों को मेसी स्टाइल में पीछे करें और पिन अप कर लें। बाकी बाल पीछे से ओपन रखें। इस हेयर स्टाइल के साथ आपका लुक स्टाइलिश लगेगा।