Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 31 Oct 2022 3:32 pm IST


हरिद्वार : जेल में आधी रात डीआईजी और डीएम का छापा, बदमाशों की बैरक को खंगाला


हरिद्वार  : जिला कारागार रोशनाबाद में शनिवार की आधी रात डीआईजी जेल और जिलाधिकारी के छापा मारने से हड़कंप मच गया। पहले डीएम विनय शंकर पांडेय और बाद में डीआईजी जेल केके वीके ने जेल का औचक निरीक्षण किया। यहां बंद कुख्यात सुनील राठी और भूमाफिया यशपाल तोमर को वीआईपी सुविधा मिलने की चर्चा के बाद दोनों अफसर पहुंचे थे। उन्होंने दोनों बदमाशों के बैरकों को खंगाला। दोनों की बैरक में ऐसा कुछ नहीं मिला। चर्चाएं होने के बाद पहले शनिवार की रात आठ बजे डीएम विनय शंकर पांडेय, एडीएम, एसडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट और एसपी सिटी सहित पूरे अमले के साथ जिला कारागार पहुंचे। बैरकों की तलाशी ली। पर मोबाइल फोन या अन्य कोई ऐसी प्रतिबंधित वस्तु नहीं मिली। जिलाधिकारी लौटे तो रात करीब 12 बजे देहरादून से डीआईजी जेल कृष्ण कुमार वीके अचानक हरिद्वार जेल पहुंच गए। उन्होंने जेल में बैरकों को खंगाला। विशेष तौर पर राठी और तोमर की बैरकों की तलाशी ली। जेल अधीक्षक से जानकारी लेने के बाद लौट गए। वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने बताया कि डीएम और डीआईजी जेल की ओर से औचक निरीक्षण किया था।