Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 29 Mar 2022 5:25 pm IST


कॉर्बेट में आज पहुंचेगी सीईसी की टीम


सुप्रीम कोर्ट की सेंट्रल एंपावर्ड कमेटी (सीईसी) की टीम आज कॉर्बेट पहुंचेगी। टीम कालागढ़ वन प्रभाग के तहत पाखरो में निर्माणाधीन टाइगर सफारी समेत मोरघट्टी और पाखरों रेंज में हुए अवैध पातन और निर्माण कार्यों की भी जांच की जांच करेगी। टीम टाइगर सफारी के लिए हासिल की गई स्वीकृतियों से संबंधित पत्रावलियां भी खंगालेगी।कालागढ़ वन प्रभाग के तहत पाखरो में निर्माणाधीन टाइगर सफारी मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में वकील गौरव कुमार बंसल की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट की ओर से इस संबंध में पीवी जयकृष्णन की अध्यक्षता में एक सेंट्रल एंपावर्ड कमेटी (सीईसी) का गठन किया गया। हालांकि कॉर्बेट प्रशासन ने मार्च की शुरुआत में ही कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग (केटीआर) के अंतर्गत पाखरो-कालागढ़ मार्ग पर टाइगर सफारी में सुगम आवाजाही के लिए बनाई गई पांच पुलिया ध्वस्त कर दी हैं। कॉर्बेट निदेशक राहुल ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की सेंट्रल एंपावर्ड कमेटी (सीईसी) की छह सदस्यीय टीम कालागढ़ आज पहुंचेंगी। टीम यहां पर मोरघट्टी व पाखरों रेंज में हुए अवैध पातन और निर्माण कार्यों की जांच करेगी।