Read in App


• Tue, 30 Mar 2021 12:36 pm IST


अल्मोड़ा-सोमेश्वर मार्ग पर गड्ढे ही गड्ढे


अल्मोड़ा-पर्यटन सीजन शुरू होने वाला है, लेकिन लंबे समय बाद भी अल्मोड़ा-सोमेश्वर मार्ग की दशा नहीं सुधरी है। डामर उखड़ने से सड़क पर जगह-जगह गड्ढ़े हो गए हैं, लेकिन लोनिवि इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। करीब चालीस किमी लंबा अल्मोड़ा-सोमेश्वर मार्ग प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कौसानी को भी जोड़ता है। इस मार्ग से होकर गरुड़, बागेश्वर, कपकोट, द्वाराहाट, चौखुटिया, कौसानी, ग्वालदम समेत गढ़वाल मंडल को सैकड़ों वाहन प्रतिदिन आते-जाते हैं। सड़क का डामर कई स्थानों पर उखड़ गया है, जिससे वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। दोपहिया वाहन आए दिन दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं।