Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 27 Apr 2022 11:33 am IST


भारतीय काम्युनिस्ट पार्टी का 18वां जिला सम्मेलन


उत्तरकाशी: भारतीय काम्युनिस्ट पार्टी का 18वां जिला सम्मेलन कालीकमली धर्मशाला में हुआ। इस दौरान देश में बढ़ती सांप्रदायिक घटनाओं और महंगाई समेत केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों पर विस्तार से चर्चा हुई। भाकपा के जिला सम्मेलन में पहुंचे सीपीआई के राज्य सहायक सचिव अशोक शर्मा ने कहा कि देश में हालात चिंताजनक हैं। यूपी, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में सांप्रदायिक हिंसा हो रही है। महंगाई चरम पर पहुंचने से गरीब के लिए दो जून की रोटी जुटाना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि देश आज पूरी तरह से कॉरपोरेट और उद्योगपतियों के हवाले है। कामरेड रामेश्वर बडोनी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में आज पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। पीएम मोदी ने देश की आर्थिक नीति को बर्बाद करके रख दिया है। वहीं कामरेड महावीर प्रसाद भट्ट ने कहा कि भाजपानीत केंद्र सरकार किसान विरोधी है।