बागेश्वर जिले के लिए बुधवार की राहत भरा रहा। तीसरे दिन भी जिले में कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। इससे लोगों ने राहत की सांस ली है, जबकि अगस्त दूसरे सप्ताह में एकाएक आंकड़ा 45 पहुंच गया था। जो अब घटकर 19 रह गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनीता टम्टा ने बताया कि जांच हेतु 178 सैंपल भेजे गए हैं। अब तक 113781 सैंपल भेजे जा चुकें हैं, जिनमें से अभी तक जनपद में कोरोना के 6105 पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 6030 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। 19 संक्रमित मरीज घर में आईसोलशन में है। अब तक बीमारी से कुल 56 व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है।