केंद्र सरकार राज्य के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। दैवीय आपदा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य का भ्रमण किया लेकिन राज्य एवं राज्य के किसानों के लिए किसी राहत पैकेज की घोषणा नहीं की।
नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने विधायक आदेश सिंह चौहान के कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि केंद्र सरकार, राज्य के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। इसका खामियाजा उसे 2022 में भुगतना पड़ेगा। दैवीय आपदा के दौरान राज्य में हुई भारी तबाही के परिपेक्ष्य में केंद्र सरकार ने अभी तक पैकेज की घोषणा नहीं की है जबकि दो बार देश के गृहमंत्री उत्तराखंड आ चुके हैं। पिछले दिनों पीएम भी केदारनाथ आए थे लेकिन आपदा पैकेज पर कुछ नहीं बोले।