Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 7 Feb 2023 9:00 pm IST


Ritu Khanduri on Scam: 'घोटालों से लग सकते हैं छोटे दाग, लेकिन सरकार की नियत साफ'


उत्तराखंड विधानसभा की अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार ऋतु खंडूड़ी मंगलवार सात फरवरी को नैनीताल जिले के रामनगर में पहुंची, जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी तीन दिवसीय कुमाऊं दौर पर हैं. पहला दिन उन्होंने रामनगर में बिताया. वहीं उन्होंने इस दौरान भर्ती घोटाले पर भी जवाब दिया.इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि कुमाऊं से काफी लगाव है, क्योंकि यहां उनका ननिहाल है. इसके साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में बीजेपी कार्यकर्ताओं को केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी.