Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 15 Mar 2022 3:45 pm IST

राजनीति

हार की जिम्मेदारी लेते हुए कोरंगा ने दिया इस्तीफा


बागेश्वर: विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद जहां शीर्ष नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं, वहीं नगर अध्यक्ष धीरज कोरंगा ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही पार्टी के प्राथमिक सदस्य रहते हुए पार्टी हित में कार्य करने का निर्णय लिया है, जबकि नगर ने कांग्रेस को साढ़े तीन मतों की बढ़त मिली थी। जिलाध्यक्ष को मंगलवार को सौंपे इस्तीफे में कोरंगा का कहना है कि विधानसभा चुनाव में जिले की दोनों सीटों पर मिली हार से उन्हें लगता है कि विपरित परिणामों की समीक्षा हमें करनी चाहिए। पार्टी की हार के लिए बूथ स्तर का कार्यकर्ता के बजाए हम सभी संगठन में जिम्मेदार पदों पर बैठे हुए पदाधिकारी दोषी है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पदाधिकारी का दायित्व है कि वह अवश्य इस बात की समीक्षा करे, कि वह अपने पद के साथ कितना न्याय कर पया।