Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 13 Apr 2022 4:01 pm IST

जन-समस्या

यात्रियों को फिर झेलना पड़ा तकनीकी खराबी का दंश


बागेश्वर (कांडा): तहसील क्षेत्र में चलने वाली एकमात्र रोडवेज सेवा बदहाल हो गई है। कभी चालक की कमी से बस नहीं आती है तो कभी तकनीकी खराबी का दंश लोग झेलते हैं। बुधवार को एक बार फिर बस से यात्रियों को अधर में रख दिया। बस का टायर पंक्चर हो गया और बस खड़ी हो गई। बस में सवार 32 यात्री पैदल हो गए। चार किमी पैदल चलने के बाद कांडा पहुंचे और यहां से गंतव्य की ओर रवाना हुए।रोडवेज की बस बुधवार की सुबह पौने आठ बजे अठपैसिया से दिल्ली को रवाना हुई। धपोलासेरा टिटौली के समीप टायर पंक्चर हो गया और वाहन में अन्य तकनकी खराबी आने से वह बंद हो गई। थोड़ी देर बाद परिचालक ने यात्रियों को टिकट का पैसा वापस कर इसकी सूचना आरएम को दे दी। उसकी ड्यूटी को खत्म हो गई, लेकिन यात्रियों की परेशानी शुरू हो गई। यहां से कांडा मुख्यालय तक यात्रीयों को चार किमी पैदल चलना पड़ा।