दिनेशपुर में आश्वासन के बाद भी हॉटमिक्स से सड़क का निर्माण नहीं होने से आक्रोशित वार्ड वासियों ने निर्माणाधीन सड़क का कार्य रुकवा दिया है। उन्होंने नगर पंचायत प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। वहां पहुंचे सभासद और वार्ड वासियों में नोकझोंक भी हुई। लोगों का कहना था कि जब तक सड़क हाटमिक्स से नहीं बनेगी वह सड़क नहीं बनने देंगे। वहीं ईओ संजय कुमार का कहना है कि 10 मार्गों का पुनर्निर्माण कार्य के लिए डामरीकरण की डीपीआर बनी थी और इसी के तहत सड़क निर्माण का कार्य हो रहा है।