एक्टर यशपाल शर्मा की अपकमिंग फिल्म 'छिपकली' की रिलीज पर आया संकट जल्द ही छंटने वाला है। ये फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कुछ विवाद की वजह से इसे रिलीज नहीं किया जा सका। लेखक अफजल शेख रजवी का आरोप है कि 'छिपकली' उनकी कहानी 'ब्लैक्स' पर आधारित है और उनकी नावेल 'फलक तलक - दी गॉड इज डेड' में प्रकाशित भी हो चुकी है। इस आरोप के बाद फिल्मेमकर स्वर्णदीप विश्वकर्मा और लेखक अफजल शेख रजवी के बीच हुई बातचीत में इस बात पर सहमति बनी हैं कि फिल्म देखने के बाद कोई डिसीजन लिया जाये।
इसके बाद फिल्म 'छिपकली' के निर्माता स्वर्णदीप विश्वकर्मा ने बीते हफ्ते फिल्म दिखाने के लिए अंधेरी पश्चिम के चार बंगला स्थित एक होटल में अफजल शेख रजवी को बुलाया था लेकिन किन्हीं वजहों से उस दिन फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं हो सकी। फिल्ममेकर स्वर्णदीप का कहना है कि उन्होंने होटल में लैपटॉप पर फिल्म दिखाने का पूरा इंतजाम कर लिया था लेकिन अफजल शेख रजवी 15 लोगों के साथ फिल्म देखने आ गए। होटल के एक कमरे में इतने सारे लोगों को लैपटॉप पर एक साथ फिल्म नहीं दिखाई जा सकती है, इसलिए उन्होंने अफजल से सिर्फ दो लोगों के साथ फिल्म देखने को कहा जिस पर वे तैयार नहीं हुए।