Read in App


• Sat, 12 Jun 2021 3:47 pm IST


मसूरी :रायपुर क्षेत्र में हुए भूस्खलन से क्षेत्रवासियों में भारी आक्रोश



मसूरी-  बारिश के बाद रायपुर क्षेत्र में हुए भारी भूस्खलन से क्षेत्रवासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है क्षेत्रवासियों ने मौके पर ही अधिकारियों का घेराव किया और मौके पर पहुंचे काबीना मंत्री गणेश जोशी को भी कार्य की गुणवत्ता की जांच करने की मांग की। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि बड़ी-बड़ी मशीनों द्वारा पहाड़ को काटकर मार्ग का निर्माण किया जा रहा है साथ ही उससे निकलने वाले मलबे को डंपिंग जोन पर डालने की बजाय वहीं पर एकत्रित कर दिया गया है जिससे कि आने वाले समय में और बड़ा खतरा पैदा होने की संभावना हो गई है। 
मौके का निरीक्षण करने पहुंचे समाजसेवी और मसूरी विधानसभा प्रत्याशी पंडित मनीष गोदियाल ने कहा कि इस कार्य में घोर लापरवाही बरती गई है साथ ही इसको लेकर जांच की बात की जा रही है लेकिन आज तक जितनी भी जांचे  हुई है उनकी कोई भी रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है जिसको लेकर लोगों में संशय बना हुआ है