बनबसा में एक व्यक्ति की तीन बकरियां देर रात चोरी हो गई। काफी खोजबीन के बाद जब बकरियों का कोई पता नहीं चला तो पीड़ित ने बनबसा थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता लाल मोहम्मद पुत्र अजीमुद्दीन निवासी मीना बाजार की तहरीर पर पुलिस ने बकरी चोरी के मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एसओ लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ धारा 380 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कहा कि जल्द ही चोरों को पकड़ कर मामले का खुलासा किया जाएगा।