Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 30 Jun 2023 10:52 am IST


हिमाचल के चूड़धार मंदिर से शाही स्नान कर लौटे शिलगुर देवता, देऊ गांव के नवनिर्मित मंदिर में हुए विराजमान


जौनसार खत शीलगांव के देऊ गांव स्थित मंदिर से शिलगुर देवता की डोली ने शाही स्नान के लिए हिमाचल प्रदेश के चूड़धार मंदिर के लिए प्रस्थान किया. 29 जून को शाही स्नान कर देवता देऊ गांव में नवनिर्मित मंदिर में विधि विधान से विराजे. इस दौरान आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की.

जनजाति क्षेत्र जौनसार बावर अपनी परंपराओं और धार्मिक आस्था को लेकर अपनी अलग पहचान बनाए हुए है. इसी कड़ी में जौनसार के खत शीलगांव के देऊ गांव से शिलगुर महाराज की डोली शाही स्नान के लिए सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ हिमाचल प्रदेश में स्थित चूड़धार मंदिर में स्नान कर पैदल यात्रा कर लौटी. 26 जून को देवता की डोली और देव चिन्हों सहित श्रद्धालुओं ने चूड़धार से देऊ गांव के लिए प्रस्थान किया.शिलगुर महाराज के शाही स्नान में उमड़ा जन सैलाब: पहला पड़ाव रात्रि विश्राम मिनस में किया गया. 27 जून को मिनस से क्वानू गांव के लिए प्रस्थान किया गया. यहां रात्रि विश्राम के बाद 28 जून को देवता क्वानू से पंजिटीलानी पहुंचे. 29 को पंजिटीलानी से देऊ गांव स्थित शिलगुर देवता मंदिर के लिए प्रस्थान किया. इस पैदल यात्रा में देव डोली के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा.