उत्तराखंड के टिहरी जिले के थाना हिंडोलाखाल के करास गांव (पौड़ीखाल) में युवक और युवती के शव पेड़ से लटके मिले। पुलिस इसे प्रथमदृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला मानते हुए आत्महत्या बता रही है। दोनों शव सड़-गल चुके थे, जिससे लगता है कि दोनों की मौत काफी पहले हो चुकी थी।
जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति ने पौड़ीखाल क्षेत्र में युवक व युवती के शव पेड़ पर फंदे के सहारे लटके होने की सूचना दी। सूचना पर थाना हिंडोलाखाल की पुलिस मौके पर पंहुची। पुलिस को करास गांव के समीप जंगल में काफल के पेड़ पर दो शव लटके मिले।