हाल ही में बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुई उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोक गायक सोनिया आनंद रावत ने अपनी ही पार्टी के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव पर जमकर हमला बोला है। सोनिया आनंद ने सोशल मीडिया में एक लंबी पोस्ट में प्रभारी देवेंद्र यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होने लिखा है कि देवेंद्र यादव हो तो आप हारे हुए विधायक लेकिन घमंड आपका प्रधानमंत्री जी से भी ऊपर दर्जे का है। सोनिया आनंद रावत के इस पोस्ट के बाद पार्टी में हड़कंप मचा है। सोनिया आनंद पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की करीबी मानी जाती है।