हरिद्वार। काशी विश्वनाथ मंदिर कारीडोर के उद्घाटन एवं प्रयागराज तथा चित्रकूट में आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होकर लौटे अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी एवं अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज ने संतों के साथ पौराणिक दक्ष महादेव मंदिर में जलाभिषेक एवं पूजा अर्चना कर राष्ट्र कल्याण की कामना की। इस अवसर पर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि मोदी सरकार सनातन धर्म एवं संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन में निरंतर योगदान कर रही है। देश भर के संत महापुरूषों की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर कारीडोर उद्घाटन किया। इस दौरान पूरे विश्व को सनातन धर्म की भव्यता व विशालता के दर्शन करने का अवसर मिला। उसी प्रकार देश के सभी ऐतिहासिक व पौराणिक मंदिरों को मुक्त कराकर उनका जीर्णोद्धार कराया जाए। अखाड़ा परिषद के कोषाध्यक्ष महंत जसविन्दर सिंह महाराज ने कहा कि सनातन धर्म के संरक्षण संवर्द्धन के लिए अनेक कदम उठा रही केंद्र सरकार को मठ मंदिरों को अधिग्रहण से बचाने तथा अधिग्रहित मंदिरों को मुक्त कराने के लिए कानून बनाना चाहिए। इस दौरान महंत गोविंददास महाराज, महंत सूर्यमोहन, हनुमान बाबा, महंत रामदास, स्वामी कल्पेन्द्र पुरी महाराज, महंत रघुवीर दास, महंत बिहारी शरण, विनोद पुजारी आदि मौजूद रहे।