पौड़ी-उच्च शिक्षा, आपदा प्रबंधन एवं सहकारिता राज्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने राजकीय उप जिला अस्पताल में लगभग 17 लाख की लागत से स्थापित किए गए डिजीटल एक्सरे मशीन का लोकार्पण किया। साथ ही दो हाईटेक एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यहां विधान सभा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए।